Smart City Jalandhar की एक झलक यह भी, अब शहरवासियों को नए मेयर से उम्मीदें

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 02:17 PM (IST)

जालंधर (जसप्रीत): शहर के प्रमुख ट्रांसपोर्ट नगर की हालत नारकीय बनी हुई है। इलाके में न तो गटरों पर ढक्कन हैं और न ही कूड़े-कर्कट के ढेरों को कई महीनों से साफ करवाया जा रहा है। हालात ऐसे बने हुए हैं कि टूटी व मिट्टी के गारों से भरी सड़कों से वाहन निकालने मुश्किल हो रहे हैं ऊपर से राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाका निवासियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने से काफ़ी खुशी थी लेकिन समस्या पिछले लगभग अढ़ाई साल से स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की बदल नहीं सकी है। बदहाल और जर्जर सड़कों पर चलने में भी डर लगाता है।

इलाका निवासियों का कहना है कि बारिश के बाद कई इलाकों पानी जमा हो जाता है जिस से वहां पड़े कूड़े कर्कट से बदबू उठती है जिसकसे इलाका निवासियों का जीना दुश्वार हो जाता है। अब देखना होगा कुछ ही दिनों में आम आदमी पार्टी का मेयर बन जाएगा, उसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर के निवासियों को राहत की सांस मिलती है या नहीं?

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News