GNA यूनिवर्सिटी में ''पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के भविष्य के लिए योजना'' पर समारोह आयोजित
punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 06:14 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फैकल्टी ऑफ हॉस्पिटैलिटी द्वारा मानवीय स्रोत विकास केंद्र (एच.आर.डी.सी.), जी.एन.ए. यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के फ्लैगशिप के अधीन ‘पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के भविष्य के लिए योजना’ विषय पर वर्चुअल एफ.डी.पी. प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस एफ.डी.पी. को आयोजित करने का मुख्य उद्देशय प्रसिद्ध फैकल्टी, माहिरों और शोधकर्ताओं के सीखने, ज्ञान और हुनर को सांझा करना, संभव सहयोगी शोध कार्यों के लिए अवसर पैदा करना आदि को बढ़ाना था।
दो दिनों की इस एफ.डी.पी. का मुख्य निशाना फैकल्टी सदस्यों को आने वाले दिनों में मौजूदा स्थिति को समझने और उस स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए ज्ञान देना था। इस एफ.डी.पी. में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रसिद्ध वक्तों और माहिरों ने अपने तजुर्बे सांझे करते हुए उत्पाद विकास, नए रुझान, स्थिर विकास लक्ष्यों और अन्य बहुत-से महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपना ज्ञान सांझा किया। इस सैशन ने प्रतिभागियों को स्थितियों को समझने और भविष्य के लिए तैयार रहने के नुक्तों संबंधी ज्ञान दिया।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here