गोइंदवाल जेल सुरक्षा सवालों के घेरे में, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 10:47 PM (IST)

तरनतारन (रमन): चैकिंग के समय दोबारा केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब से 7 मोबाइल व अन्य समान बरामद हुआ है। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने 3 आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिए हैं। गौरतलब है कि इस जेल में से मोबाइल व नशीले पदार्थ बरामद होने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब की विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। तब हवालाती जसपाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी घुमाना से 1 कीपैड मोबाइल सहित सिम बरामद हुई। इसके अलावा 2 और कीपैड मोबाइल सहित सिम, डाटा केबल बरामद हुई। इसी तरह हवालाती विक्रम सिंह पुत्र राज सिंह निवासी फत्तूवाला से 1 मोबाइल सहित सिम बरामद हुई। इसी तरह हवालाती हरमीत सिंह पुत्र भुपिंदर सिंह निवासी तेग बहादर लुधियाना से 3 कीपैड मोबाइल सहित सिम बरामद किए। इसकी सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइलों की बरामदगी अपने कब्जे में लेकर उक्त 3 हवालातियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किए।