Gold Rate Today: सोना खरीदने से पहले यहां चेक कर लें आज के रेट
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:51 PM (IST)
पंजाब डेस्क : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज के नए रेट जारी हो गए है। शुक्रवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरट सोने की कीमत 125,750 दर्ज की गई है जबकि गुरुवार को 24 कैरट सोना 126,500 रिकार्ड हुआ हैं। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 116,950 है । बात करें चांदी की तो 23 कैरट चांदी आज 156,800 दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज और सोने की सुस्त रही। Comex पर सोना 4,074.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,060 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.70 डॉलर की गिरावाट के साथ 4,050.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इसी के साथ Comex पर चांदी के वायदा भाव 50.39 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस े50.30 डॉलर रहा। खबर लिखे जाने के समय यह 0.88 डॉलर की गिरावट के साथ 49.42 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

