NTTE व JBT टीचरों के लिए सुनहरा मौका, इस स्कूल में निकली भर्ती, मांगे आवेदन

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:14 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में  NTTE व JBT टीचरों के लिए सुनहरा मौका दिया गया है। दरअसल मोंटेसरी स्कूल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर हल्लोमाजरा में अस्थाई तौर पर 11 माह के लिए टीचरों की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें  1 मुख्य अध्यापिका, 3 अध्यापिका तथा 2 आया के पदों की भर्ती की जानी है। हैड टीचर व टीचरों के पद के लिए आवेदन करने वालों की शैक्षिक योग्यता एन.टी.टी.ई या जे.बी.टी. का कोर्स होना जरूरी है, वहीं अनुभवी ग्रैजुएट व पोस्ट ग्रैजुएट को भी महत्ता दी जाएगी। वहीं आया के पद के लिए आवेदन करने वालों की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है। अतः अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो इच्छुक आवेदक 31-5-2024 को सुबह 9 बजे तक पुलिस महानिरीक्षक पश्चिमोत्तर सैक्टर कार्यालय में तत्कालीन साक्षात्कार हेतु पहुंच सकते हैं एवं सहायता हेतु फोन नंबर 97174-83232 पर संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News