गैंगस्टर Goldy Brar ने रंधावा को दी धमकी, कहा-Wait and watch
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 09:18 AM (IST)

बटाला (बेरी): गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा को धमकी दी गई और कहा गया कि सुखजिंद्र सिंह रंधावा जो कह रहा है वह सरासर गलत है और हमारे पास बोलने के लिए बहुत कुछ है हमें मजबूर न करे इसलिए वेट एंड वॉच।
इस संबंध में जब पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से नहीं डरते और वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूछना चाहते हैं कि क्या गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस की हिरासत में है या नहीं, क्योंकि कुछ समय पहले पंजाब सरकार ने दावा किया था गोल्डी बराड़ को अमरीका से गिरफ्तार कर लिया गया है। यदि उसे गिरफ्तार किया गया है तो फिर वह कहां से धमकी दे रहा है। गोल्डी बराड़ द्वारा पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखजिंद्र रंधावा को दी गई धमकी के बाद सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट हो गई हैं। सुखजिंद्र रंधावा द्वारा उठाए गए सवाल के बाद एजैंसियों की नजर अब गोल्डी बराड़ पर है।