पंजाब के 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, 10 तारीख तक करें ये काम

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:32 PM (IST)

फाजिल्का: पंजाब के 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, जि़ला रोज़गार अधिकारी मैडम वैशाली ने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन का पोर्टल 10 अप्रैल 2025 तक खुला है और कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा जून 2025 में होगी। इस बार परीक्षा पंजाबी भाषा में आयोजित की जाएगी।

जि़ला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि फाजिल्का, फिरोजपुर, मुक्तसर, फरीदकोट और मोगा जि़लों के युवा जो अग्निवीर सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे  www.joinindianarmy.nic.in ’ अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और जल्द से जल्द सी-पाइट कैंप, हुकूमत सिंह वाला (फिरोजपुर) में लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए रिपोर्ट करें। सी-पाइट कैंप, हुकूमत सिंह वाला (फिरोजपुर) के कैंप ट्रेनिंग अधिकारी कैप्टन गुरदर्शन सिंह ने बताया कि कैंप में आने वाले युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की एक प्रति, दसवीं का मूल प्रमाण पत्र, उसकी फोटो कॉपी, पंजाब निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते की फोटो कॉपी (स्त्रिरय खाता), दो पासपोर्ट साइज फोटो, एक पेन, खाने के लिए बर्तन और रहने के लिए बिस्तर साथ लाना आवश्यक होगा। कैंप में आने का समय सुबह 9 बजे तय किया गया है।

युवाओं की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी छाती बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होनी चाहिए, जबकि कद 5 फुट 7 इंच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम दसवीं 45त्न अंकों के साथ या फिर 10+2 उत्तीर्ण होनी चाहिए। कैंप में रहने के दौरान युवाओं को निशुल्क भोजन और आवास की सुविधा दी जाएगी तथा शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 88728-02046, 78888-48823 और 78891-755751 पर संपर्क किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News