पंजाबी गायक Gurnam Bhullar के फैंस के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 02:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के 'डायमंड स्टार' गुरनाम भुल्लर इन दिनों अपनी फिल्म 'रोज रोजी ते गुलाब' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में गुरनाम भुल्लर ने अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा की है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि गायक गुरनाम भुल्लर सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में गुरनाम भुल्लर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की है। गुरनाम भुल्लर ने हाल ही में बताया कि वह अपने फैंस की डिमांड के बाद जल्द ही अपनी नई फिल्में लेकर आ रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में भुल्लर ने कहा कि इस लिस्ट में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म 'लेख 2', 'सुर्खी बिंदी 2' और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रोज रोजी ते गुलाब' का सीक्वल भी शामिल है।

PunjabKesari

गायक व अभिनेता गुरनाम भुल्लर की बात करें तो उन्होंने कई पंजाबी फिल्में की हैं, जिनमें 'सुर्खी बिंदी', 'लेख', 'सहुरियां दा पिंड', 'गुड्डियां पटोले' जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं। गायक की ये फिल्में काफी हिट रही हैं और गुरनाम द्वारा निभाए गए किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News