Students के लिए Good News, जारी हो गई राशि, अभी करें Bank Account चैक...

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 08:35 AM (IST)

जालंधर: सिविल अस्पताल डी. एन.बी. कोर्स करने वाले विद्यार्थी जिन्हें  जुलाई महीने का स्टाईपैंड नहीं मिल रहा था। इस गंभीर मुद्दे को "पंजाब केसरी' ने 22 अगस्त के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, जिसके बाद मामला फिर से चंडीगढ़ में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार स्टूडैंट्स स्टाईपैंड की रकम जारी हो गई। फंड आने के बाद मैडीकल सुपरिटैंडैंट के साईन होकर 1604560 की राशि वाला चैक काटा गया, जोकि बैंक में जमा होने के बाद गत देर शाम स्टूडैंट्स के बैंक अकाऊंट में करीब 50 हजार 190 का बैलेंस आ गया।

स्टूडैंट्स में खुशी की लहर
स्टाईपैंड मिलने के बाद डी.एन.बी. स्टूडैंट्स में खुशी की लहर पाई जा रही है। कुछ डी.एन.बी. स्टूडैंट्स का कहना था कि वह बेहद आभारी है कि पंजाब केसरी अखबार लगातार उनकी समस्याओं को उजागर कर खबरें लगाती है और तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान हो जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News