पंजाब की सैर करने वाले Tourists के लिए अच्छी खबर, मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 07:44 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की सैर के इच्छुक सैलानियों को अब होटल, टैक्सी, खानपान, टूरिस्ट गाइड जैसी सुविधा के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी। सैलानियों को ये सुविधाएं पंजाब टूरिज्म डिपार्टमैंट के जरिए ही उपलब्ध हो जाएंगी। यह सब मुमकिन होगा, सिंगल स्टॉप शॉप के जरिए। दरअसल, पंजाब पर्यटन विभाग ऐसा ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने की कोशिश में है, जिसके लिए सैलानी पंजाब पर्यटन विभाग की वैबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन पर ही इन सारी सुविधाओं को एक ही जगह पर प्राप्त कर सकें। इस वैबसाइट व मोबाइल एप्प पर सभी सेवा प्रदाताओं यानी सर्विस प्रोवाइडर्स को अपनी जानकारियों को अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी ताकि सैलानी अपनी पसंद के हिसाब से सेवाओं का चयन कर सकें। खास बात यह रहेगी कि पंजाब में होने वाले बड़े समागमों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी इसी प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी। अगर सुविधा प्रदाता किसी भी तरह की लापरवाही करता है तो कोई भी सैलानी वैबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर ही शिकायत भी दर्ज करवा सकेगा।

अनमोल गगन मान ने तैयार करवाया टूरिज्म प्रोमोशन का डिटेल प्लान
सैलानियों को सुविधा देने के अलावा पंजाब टूरि’म डिपार्टमैंट ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब के टूरि’म प्रोमोशन को लेकर भी पहल की है ताकि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सैलानियों की आमद हो सके।  हाल ही में हुई विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने भी स्पष्ट तौर पर टूरि’म प्रोमोशन को लेकर एक विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक विभाग के पास पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए बजट तो है लेकिन कोई विस्तृत रूपरेखा नहीं है, इसलिए ऐसा डिटेल प्लान तैयार किया जाए, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा सके। इस कड़ी में विभाग के स्तर पर एक कर्मिशयल फिल्म तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया था ताकि फिल्म से पंजाब के विभिन्न पर्यटन स्थलों को प्रचारित किया जा सके। इसके अलावा ट्रैवल ब्लॉगर्स की पहचान कर विभिन्न स्थानों के प्रचार की रणनीति तैयार करना भी शामिल है।


सैलानियों के लिए खुलेंगे हैरीटेज होटल के दरवाजे
विभागीय स्तर पर विभिन्न विरासती किलों को हैरीटेज होटल में तबदील करने पर भी मंथन किया जा रहा है। अनमोल गगन मान ने निर्देश दिए हैं कि पंजाब में जितने भी किले हैं, उनकी एक सूची तैयार की जाए। इनमें से जिन जगहों से धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हैं, उन्हें उसी हिसाब से विकसित किया जाए जबकि बाकी विरासती जगहों को हैरीटेज होटल के तौर पर यूटिलाइज किया जाए। वहीं, पर्यटन विभाग के अधीन संपत्तियों को लीज पर देने पर भी विचार किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो पंजाब पर्यटन विभाग के अधीन करीब 49 संपत्तियां हैं, जिनमें से 20 से ज्यादा लीज पर चल रही हैं। 

पर्यटकों के लिए कई अहम प्रोजैक्ट मंजूर
अनमोल गगन मान ने विभागीय अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि विभाग के अधीन तमाम इमारतों के पक्के रखरखाव की पहल हो ताकि पर्यटकों को सैर-सपाटे के दौरान किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में अमृतसर हैरीटेज स्ट्रीट, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के घर तक जाने वाली सडक़ के लिए प्रस्तावित विरासती मार्ग पर बेहतरीन लैंडस्कैपिंग, साइन बोर्ड के अलावा इंटरप्रिटेशन सैंटर की सुविधा होनी चाहिए। अधिकारियों की मानें तो अमृतसर हैरीटेज स्ट्रीट एक बड़ा टूरि’म सैंटर है, जहां प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं। पिछले समय के दौरान यहां पर दुकानदारों ने मनमर्जी के हिसाब से बाहरी बोर्ड बदल लिए हैं, जिससे हैरीटेज लुक प्रभावित होती है और सैलानियों को भी प्रभावित करती है। ऐसे में इस तरह के कमी-पेशियों को दूर करके विभाग सैलानी को अ‘छा अनुभव करवा सकता है, जो आगे पंजाब के पर्यटन की इमेज को प्रचारित करने में सहायक होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News