पवित्र रमजान माह को सुरक्षित ढंग से मनाने के लिए पंजाब सरकार ने की एडवाइजरी जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पवित्र रमज़ान महीने को सुरक्षित ढंग से मनाने संबंधी एक एडवाइजरी जारी की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पैदा हुए इस नाजुक दौर हालात के दौरान रमजान के पवित्र माह के जश्न मनाने वाले स्थानों पर कुछ खास रोकथाम उपायों व सावधानियों का ध्यान से पालन करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी मस्जिदों, दरगाहों, इमामबाड़ों और अन्य धार्मिक संस्थाएं बंद रहेंगी और लोगों को जलसा करके नमाज़ें (नमाज़-ए-बाजमात) अदा करने, जुम्मे की नमाज़ समेत तरावीह की नमाज़ अदा करने की मुकम्मल मनाही होगी।

सरकार व प्रशासन ने मुस्लिम भाईचारे को अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने घरों से ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि उर्स, पब्लिक व प्राइवेट इफ्तार पार्टियों, समारोह, दावत-ए-सेहरी और श्रद्धालुओं की सभा वाले किसी भी अन्य धार्मिक समागम सहित हर किस्म के जश्रों का सख्ती से परहेज किया जाए। उन्होंने बताया कि मस्जिद परिसर के अंदर जूस, शरबत या खाने-पीने की अन्य चीजों या घर-घर जाकर बांटी जाने वाली चीजों के सार्वजनिक वितरण पर पूरी तरह पाबंदी है। उन्होंने सभी धार्मिक नेताओं से अपील करते हुए कहा कि व किसी भी प्रकार का सार्वजनिक एकत्र न करे व बाकियों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही धार्मिक नेताओं से अपील की जाती है कि वे अपने अनुयायियों को सलाह दें कि सरकार की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का सही ढंग से पालन किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News