फगवाड़ा में सरकारी अफसरों ने कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, मीटिंग के लिए किया बड़ा इकट्ठ

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 03:01 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): एक तरफ़ जहां आम नागरिक की तरफ से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस की तरफ से मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं ख़ुद सरकारी अफ़सर भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। ताज़ा मामला फगवाड़ा का सामने आया है, जहां सरकारी अफसरों की तरफ से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम मीटिंग में भारी इकट्ठ किया गया। 

PunjabKesari

नगर निगम कंपलेक्स में डिप्टी कमिश्नर कपूरथला और फगवाड़ा के विधायक के नेतृत्व में शहर के दुकानदारों की मीटिंग करते हुए बड़ा इकट्ठ किया गया। वहीं सरकार के आदेशों की पालना करने वाले लोगों का कहना है कि यदि किसी मजबूरी में सरकार ने दुकानें खोलने की इजाज़त दी तो आने वाले समय में होने वाली भयानक स्थिति को संभालने के लिए सरकार और फगवाड़ा प्रशासन ने क्या तैयारी की है। 

PunjabKesari

बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर 15 तारीख़ तक मिनी लॉकडाऊन का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही सिर्फ़ ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें खोलने की हिदायतें देने केसाथ-साथ विवाह समागमों में सिर्फ़ भारी इकट्ठ करने पर पाबंदियां लगाई गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News