पंजाब में IELTS सेंटर चलाने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने तैयार किया Action Plan

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के IELTS सेंटरों के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है। जो सैंटर नियमित टैक्स नहीं दे रहे हैं उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सरकार ने अलग-अलग जिलों में चल रहे ऐसे IELTS सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

आयकर विभाग की जांच में पंजाब के करीब 703 IELTS सेंटर रडार पर हैं जिनके खिलाफ 50 लाख से लेकर 3 करोड़ रुपए तक का टैक्स चोरी की जांच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से जल्द ही सैंटरों को नोटिस जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऐसे ज्यादातर सेंटर मोहाली, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा जिलों से संबंधित हैं। वित्त मंत्री हरपाल चीमा का कहना है कि जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में जिन सेंटरों से टैक्स चोरी के तथ्य मिले हैं सबसे पहले उनसे टैक्स की वसूल किया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News