सरकार बढ़ाएगी मोहल्ला क्लीनिको की संख्या, लोगों को मिलेगा अधिक लाभ
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:14 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी की स्वास्थ्य सुविधा के लिए और मोहल्ला क्लीनिक (आम आदमी क्लीनिक) खोले जाएंगे। यह जानकारी देते हैं सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नॉर्थ गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने बताया कि नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए जगह की समीक्षा की जा रही है जिसके तहत आज हल्का नार्थ में वार्ड नंबर 8890 और 95 में विभिन्न स्थानों का मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए सर्वे किया गया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक ऐसे इलाकों में खोले जाएंगे जहां अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
दूसरी और लोगों का कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक में विशेषज्ञों की तैनाती की जाए ताकि लोगों को अपने घरों के नजदीक स्पेशलिटी सेवाएं प्राप्त हो सके। उल्लेखनीय है कि मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत के बाद निजी अस्पताल और नर्सिंग होम की ओ.पी.डी. में मरीजों की संख्या में पहले से कमी आई है। अगर सुपर स्पेशलिटी सेवाएं इन क्लीनिको में मिलनी शुरू हो जाए तो लोगों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here