नेहा-रोहन की चंडीगढ़ में हुई Grand Reception, पंजाबी कलाकारों ने मचाया धमाल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 04:42 PM (IST)

जालंधरः बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के विवाह की ग्रैंड रिसेप्शन चंडीगढ़ के ‘अमलतास ’रिजॉर्ट में आयोजित की गई, जिसमें मशहूर पंजाबी कलाकारों ने शिरकत की।
नेहा और रोहनप्रीत का विवाह दिल्ली में 24 अक्तूबर को हुआ। दोनों ने पहले सिख मर्यादा के अनुसार विवाह करवाया और बाद में हिंदू रीति -रिवाजों से फेरे लिए। दोनों के विवाह की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं। पंजाबी गायक मनकीरत औलख, गायिका अफसाना खान, बानी संधू और कौर बी सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर नेहा -रोहन की रिसेप्शन पार्टी से वीडियो और तस्वीरें सांझी की हैं। नई दुल्हन नेहा कक्कड़ का रोहनप्रीत के घर में भव्य स्वागत किया गया।
इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें नेहा और रोहन ढोल पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। रिसैप्शन में नेहा क्रीम कलर के लहंगे और रोहनप्रीत नीले रंग के सूट में नज़र आए। ग्रीन कलर के नेकलेस इयररिंग्स के साथ नेहा कक्कड़ ने अपने लुक को कम्पलीट किया। इसके साथ हाथ में चूड़ा और मांग में सिन्दूर नेहा के लुक को चार चांद लगा रहा था।
Congratulations @rohanpreetsingh & @nehakakkar #nehupreet @its_ninja @apexgroup5 @khakientertainment
A post shared by Hardy Ludhiana (@hardy.ludhiana) on Oct 26, 2020 at 10:42pm PDT