लुधियाना-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के ग्राफ में वृद्धि न होना परेशानी का कारण

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 10:16 AM (IST)

लुधियाना(बहल): साहनेवाल हवाई अड्डे पर लुधियाना-दिल्ली उड़ान का सिलसिला तो जारी है लेकिन दिल्ली से आने वाले यात्रियों के मुकाबले लुधियाना से दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है। शनिवार को 72 सीटर एयरक्राफ्ट ए.टी.आर-72 फ्लाइट इंजीनियर सहित 30 सदस्यों के साथ दोपहर 2.59 बजे लुधियाना के साहनेवाल हवाई अड्डे पर उतरा, जबकि सिर्फ 8 यात्रियों के साथ 3.23 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

कोविड-19 संकट के दौरान यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट चिंता का विषय बनने लगा है, जबकि लुधियाना से दिल्ली की हवाई यात्रा सबसे सस्ती और समय की भारी बचत वाली यात्रा है। हवाई टिकट की रेंज भी 1100 से 2500 रुपए ज्यादा है, जबकि 1 घंटा हवाई अड्डे पर और 1 घंटा उड़ान दौरान लगता है। यदि आपके पास वैब्ब चैक इन है तो हवाई अड्डे पर इंतजार का समय 20 मिनट तक कम हो जाता है। एयर इंडिया की तरफ से यात्रियों को मुफ्त में पी.पी.ई. किटें दी जा रही हैं और कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अंतर्गत राज्य सरकार की तरफ से 2500 रुपए की कीमत वाले बाजार में होने वाला कोविड टैस्ट मुफ्त किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News