पंजाब के पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार ने जारी किए नए Order
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 12:11 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): पंजाब सरकार ने जनवरी 2025 तक 22.64 लाख बुजुर्गों को 3708.57 करोड़ रुपए की पैंशन वितरित कर दी है। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने दी।
उन्होंने बताया कि पंजाब में कुल 34.09 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा, बेसहारा महिलाएं और आश्रित बच्चे शामिल हैं।राज्य सरकार ने बुजुर्ग पैंशन योजना और अन्य वित्तीय सहायता योजनाओं के लिए 5924.50 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिसमें साल 2025 के लिए बुजुर्ग पैंशन हेतु 4000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
डा. बलजीत कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैंशन फंड की बकाया राशि तय समय सीमा के भीतर लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पैंशन भुगतान में कोई देरी हुई, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं, और उनकी पेंशन समय पर देने को सुनिश्चित किया जाएगा।