GST विभाग ने खोला बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ मोर्चा, 9 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 01:27 PM (IST)

लुधियाना  (सेठी) : सेट्रल जी.एस.टी. विभाग लुधियाना ने काफी समय बाद बोगस बिलिंग और फर्जी फर्मों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अब तक विभाग ने लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पर्दाफाश किया है और 9 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई के कारण बोगस बिलिंग करने वाले कई समूहों में डर का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये कर चोर बोगस फर्मों का एक जाल बिछा कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई.टी.सी.) के नाम पर सरकारी खजाने से करोड़ों रुपए की ठगी करते हैं। इसके अलावा, ये फर्जी बिल बाजार में भी पहुंचाए जाते हैं, जिससे सरकार को भारी राजस्व हानि होती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी संभव हैं।

सूत्रों से पता चला है कि इन फर्जी फर्मों को संचालित करने में मदद करने के लिए कई जी.एस.टी. विभाग के उच्च अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है जिनके खिलाफ भी जांच जारी है। इस कार्रवाई से लुधियाना में कर चोरी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध विभाग की मुहिम को बल मिला है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में ऐसे काले धंधों पर लगाम लगाई जाएगी।

मुख्य स्थल जहां होता है बोगस बिलिंग का कारोबार

लुधियाना के प्रताप चौक (संगीत सिनेमा), गिल रोड, माधोपुरी, सुंदर नगर, बहादुर के रोड, काकोवाल रोड, टिब्बा रोड जैसे इलाकों में अभी भी बोगस बिलिंग के किंगपिन सक्रिय हैं जहां कारिंदे छोटी -छोटी दुकानों में बैठ कर रोजाना करोड़ों के फर्जी बिल काटते हैं और उन्हें बाजार में सर्कुलेट कराते हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों को भी खासतौर पर निशाना बनाने का संकेत दिया है और जल्द ही यहां भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News