नकोदर मेले की वायरल वीडियो पर मामला भड़कता देख गुरदास मान ने मांगी माफी (Watch Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 11:25 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के प्रसिद्ध गायक गुरदास मान का गत दिवस एक विवाद काफ़ी बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो सांझी करके माफी मांगनी पड़ी। गुरदास मान ने फेसबुक पर वीडियो सांझी करते कहा,''श्री गुरु नानक पातशाह जी के प्यारों, मैंने कभी भी अपने गुरुओं का अपमान करने के बारे नहीं सोचा। गुरु साहिबान की किसी के साथ भी तुलना नहीं की जा सकती है।''इसके अलावा उन्होंने कहा,''मेरे तरफ से कही बात ने यदि किसी के भी दिल को ठेस पहुंचाई हो तो मैं हाथ जोड़ कर 100 -100 बार माफी मांगता हूं।''

 

क्या है पूरा मामला
बता दें कि गत दिवस नकोदर में गुरदास मान का प्रोग्राम था, इस दौरान उन्होंने साई लाडी शाह जी को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। जब गुरदास मान की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सिख जत्थेबंदियों की तरफ से इसका भारी विरोध किया गया था। इस मामले में सिख जत्थेबंदियों ने गुरदास मान के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की थी। मामले को ज़्यादा भड़ता देख अब गुरदास मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर एक वीडियो सांझी करते माफी मांग ली है। बता दें कि कि गुरदास मान तब से पंजाबियों के विरोध का सामना कर रहे हैं, जब उन्होंने स्टेज से बुरी शब्दावली का प्रयोग किया था। उस विवाद के बाद लोगों ने गुरदास मान का घेराव करना शुरू कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News