सिट के बुलाने पर मैं पूछताछ के लिए नहीं जाऊंगा : ज्ञानी गुरबचन सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 30, 2019 - 08:20 AM (IST)

अमृतसर (अनजान): साल 2015 में घटे बेअदबी और गोलीकांड मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम (सिट) ने हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही होशियारपुर के पूर्व एस.एस.पी. चरनजीत शर्मा को हिरासत में लेने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से पूछताछ कर सकती है। जिक्रयोग्य है कि बेअदबी व उसके बाद हुए गोलीकांड के तार डेरा सिरसा के साथ जुड़े हैं।

PunjabKesari image, ज्ञानी गुरबचन सिंह इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड, Ram Rahim image

जस्टिस रणजीत सिह कमीशन की रिपोर्ट में यह सामने आया था कि डेरा सिरसा प्रमुख को माफी दिलाने में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और अन्य नेताओं ने ज्ञानी गुरबचन सिंह व अन्य जत्थेदार साहिबान पर दबाव डाला था।

PunjabKesari image, गोलीकांड मामला इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

सिट डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम को माफी देने और फिर यह आदेश रद्द करने बारे सवाल पूछ सकती है। इस बारे में जब श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी गुरबचन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर सिट उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी तो मैं सिट के पास नहीं जाऊंगा। 

PunjabKesari image, गोलीकांड मामला इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News