Gurdaspur News: मल्लियां पुल से मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 10:09 PM (IST)

बहरामपुर (गोराया): पुलिस ने रावी दरिया में आई बाढ़ को देखने के लिए गए एक व्यक्ति का शव आज शाम मल्लियां वाले पुल के पास से बरामद किया। पुलिस स्टेशन मुखी साहिल चौधरी ने बताया कि नरेश कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी गांव बाऊपुर जट्टां ने बताया कि बलविन्द्र नाथ उर्फ सोनू (35) 12 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे उसे व अपनी माता को यह कह कर गया था कि वह गावं मराड़ा साइड दरिया में आए पानी को देखने जा रहा है पंरतु देर रात तक वापस नही आया। पुलिस अधिकारी के अनुसार सुबह परिवार वालों को किसी ने बताया कि बलविन्द्र का शव गांव मल्लियां वाले पुल के पास मिला है। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News