Gurdaspur : सेहत विभाग की दबिश, दुकानों में की औचक चैकिंग

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 05:56 PM (IST)

बटाला (बेरी): सिविल सर्जन गुरदासपुर डा. हरभजन राम मांडी की सख्त हिदायतों पर चलते हुए एस.एम.ओ कादियां डा. सतिन्द्र सिंह के नेतृत्व में हैल्थ इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह व उनकी टीम द्वारा कादियां के विभिन्न क्षेत्रों में खाने पीने वाली चीजों की दुकानों की चैकिंग की गई और दुकानदारों को बरसाती मौसम शुरू होने के चलते और गर्मी में खाने पीने वाली चीजों को अच्छी तरह से ढंककर रखने हेतु कहा गया। 

इस अवसर पर हैल्थ इंस्पैक्टर कुलबीर सिंह द्वारा फलों, सब्जियों, फास्ट फूड वाली रेहड़ियों व दुकानों का अचनचेत दौरा करके मौके पर ही खराब वस्तुओं को नष्ट किया गया। इसके साथ ही टीम द्वारा फास्ट फूड की दुकानों का खुला पड़ा सामान व एक दुकान से खराब उबाले आलू व प्याज भी नष्ट करवाए गए। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत करते हुए कहा कि वर्कर मास्क व दस्ताने पहनकर ही काम करे और सामान ताजा व साफ-सुथरा रखें तांकि भविष्य में लोगों की सेहत के साथ होते खिलवाड़ को रोक जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News