लंगर से GST हटाने और करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए PM मोदी का धन्यवाद: सुखबीर

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 04:57 PM (IST)

गुरदासुपर: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिख विरोधी है। जबकि केंद्र में मोदी सरकार के समय में 1984 के दंगों में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एस.आई.टी. का गठन किया तब जाकर सज्जन कुमर को सजा हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने माना है कि कांग्रेस सरकार ने दोषियों को बचाया है। वह आज गुरदासपुर में धन्यवाद रैली को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा 
उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। सारा कर्ज माफ करने का वायदा करके कुछ भी नहीं किया। सुखबीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 की जंग की शुरूआत पंजाब से की जो बहुत ही अच्छा है। उन्होंने लंगर से जी.एस.टी. हटाने और करतारपुर कोरिडॉर को खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यावाद भी किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई प्रधानमंत्री बने लेकिन आप जैसा पी.एम. नहीं देखा। इस मौके उनके साथ भाजपा और अकाली दल के कई नेता मौजूद थे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News