औजला का श्वेत मलिक को अमृतसर से चुनाव लड़ने का चैलेंज

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 04:21 PM (IST)

अमृतसरःअमृतसर से कांग्रेसी उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब के भाजपा प्रधान को अमृतसर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में उतने विकास करवाए,जितने उन्होंने 2 सालों में करवा दिए है। सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह तो डिप्रेशन में चला गया है।

औजला ने कहा कि  लोकसभा 2019 के चुनावों में भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी और न ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि उन्हें कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की सहमति के बाद ही अमृतसर से लोकसभा टिकट मिली है। कांग्रेसी नेता मोहिंद्र सिंह के.पी. की बगावत पर उन्होंने कहा कि वह उन्हें मनाने जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News