खुड्डियां के मंत्री बनने पर कनाडा में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का लगा तांता

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:45 AM (IST)

सरी (बलदेव सिंह): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपने मंत्रिमंडल में अचानक किए फेरबदल  में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। हालांकि भगवंत मान की टीम में यह तीसरा विस्तार है, लेकिन यह पहली बार है कि कनाडा में रहने वाले पंजाबी समुदाय में इतनी खुशी देखने को मिल रही है। खुड्डियां के मंत्री बनने की खबर जैसे ही कनाडा पहुंची तो गुरमीत सिंह खुडिया के सरी में रहते भाई हरमीत सिंह खुड्डियां के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। 


रेडियो इंडिया के CEO मनिंदर सिंह गिल ने खुड्डियां परिवार को बधाई देते हुए कहा कि गुरमीत सिंह खुड्डियां का मंत्री बनना भगवंत मान सरकार के अक्स को चार चांद लगाने वाला है। उन्होंने इस फैसले के लिए भगवंत मान  का धन्यावाद किया। कनाडा में रहने वाले समुदाय में इस खुशी का कारण यह भी है कि गुरमीत सिंह खुड्डियां ने अपने पिता स्व.जत्थेदार जगदेव सिंह खुड्डियां की इमानदारी, शराफत और दरवेश विरासत को गंदे राजनीतिक माहौल में भी बनाए रखा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News