रावी दरिया के पलटून पुल उठाने से आधी दर्जन गांव टापू बने
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 07:35 AM (IST)

पठानकोटः शहर के रावी दरिया के मकोड़ा पतन पर बना पलटून पुल उठाने से आधी दर्जन गांव टापू बने हुए हैं। इस टापू के एक ओर रावी दरिया तो दूसरी ओर उज्ज तथा तथा बाकी हिस्से के साथ पाकिस्तान की सीमा लगती है।
उस गांव के लोगो का इस ओर आने के लिए केवल किश्ती ही एक सहारा है। बताया जाता है कि यह इलाका संचार, परिवहन, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हो जाता है।