लुधियाना: राम मंदिर बनने की खुशी में हलवाइयों को मिल रहे लड्डुओं के बड़े ऑर्डर

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:08 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): भगवान श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में विशाल राम मंदिर की उसारी के लिए 5 अगस्त को नींव पत्थर रखा जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से इसका भूमि पूजा किया जाएगा जिसकी तैयारियां अयोध्या में चल रही हैं, वहींं लुधियाना में भी हिंदू भाईचारे में खुशी की लहर है। हिंदू भाईचारे के लोगों का कहना है कि उनके लिए यह त्यौहार से कम नहीं। हमारी टीम की तरफ से लुधियाने की मिठाई की दुकानों का जायजा लिया गया तो पता लगा कि बड़ी संख्या में लोगों की तरफ से लड्डुओं के ऑर्डर किए जा रहे हैं। लुधियाना लवली स्वीट के मालिक और हलवाई ऐसोसिएशन के प्रधान नरिन्दर सिंह ने बताया कि विशेष तौर पर देसी घी के लड्डू तैयार किए गए हैं, जिन पर श्री राम जी के स्टीकर भी लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह लड्डू लोगों की विशेष खींच का केंद्र बन रहे हैं और भाजपा के नेता भी लड्डू बुक करवा रहे हैं। इसके इलावा पंडित और आम लोग भी लड्डुओं के लगातार ऑर्डर दे रहे हैं। उधर, दूसरी तरफ लड्डुओं का ऑर्डर देने पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि उनकी तरफ से 11 किलो लड्डुओं के ऑर्डर बुक किए गए हैं। आम लोगों ने भी कहा कि यदि कोरोना महामारी ना होती तो वह खुद श्री राम जन्म भूमि के दर्शन करते। बता दें कि 5 अगस्त को राम जन्म भूमि अयोध्या में भूमि पूजा होना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पहुंगें। हिंदू भाईचारे के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है, जिस करके पूरे देशभर में इसकी तैयारियां चल रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News