Loksabha Election 2024...तो क्या Hans Raj Hans का कटेगा इस सीट से Ticket?
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 02:21 PM (IST)

पंजाब डेस्कः प्रसिद्ध गायक से राजनेता बने हंस राज हंस को इस बार लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने की उम्मीद है। सूत्रों अनुसार 2 दिन पहले हुई संसदीय बैठक में कहा गया था कि हंस राज हंस को 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए भाजपा का टिकट नहीं दिया जाएगा। इसका कारण यह है कि पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षणों के अनुसार, ऐसा लगता है कि हंस राज इस वर्ष इस सीट से जीत नहीं पाएंगे।
दरअसल, द डेली गार्जियन की ओर से दिल्ली के उत्तर पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद हंस राज हंस के प्रदर्शन को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें एक सांसद के तौर पर उनके कामकाज को लेकर लोगों से पूछा गया। इस सर्वे के अनुसार 40 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, 55 फीसदी ने नहीं जबकि 5 प्रतिशत ने पता नहीं में उत्तर दिया। ऐसे में यहां की जनता इस बार किसी दूसरे उम्मीदवार को चाहते है। अब देखना होगा कि भाजपा इस सीट से किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जल्द ही सार्वजनिक होने की संभावना है।
बता दें कि साल 2009 में हंसराज हंस को पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है। हंस राज 2016 में बीजेपी में शामिल होने से पहले शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस के उदित राज को हराया था।