गीता बसरा का खुलासा, बताया- हरभजन से शादी के बाद क्यों किया Bollywood से किनारा
punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 01:13 PM (IST)

जालंधरः बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी जुलाई में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया था।
साल 2015 में हरभजन सिंह से शादी के बाद गीता बसरा ने अपने करियर से दूरी बना ली थी, जिसका कारण उन्होंने हाल ही में एक वैबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है। गीता का कहना है कि मां होना सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है, जिसे मैं अपनी बेटी के साथ हर पल को एन्जॉय करती हूं। मैं अपने बच्ची के कोई पल को मिस नहीं करना चाहती थी, जैसे उसकी पहली वॉक, पहली हंसी और उसके पहले शब्द। ये सब मेरे लिए बहुत मायने रखते है।
साथ ही गीता ने कहा कि मैं अपनी मां से इंस्पायर होती हूं। वह एक वर्किंग मदर के साथ पूरे परिवार को बहुत अच्छे से संभालती थी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि मैं दोबारा एक्टिंग नहीं करूंगी। अब जब मैं दोबारा रेडी हो जाऊंगी तो काम पर लौट आऊंगी।'