कैप्टन से मुलाकात करने के लिए सिस्वां फार्म हाउस पहुंचे हरीश रावत
punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 02:03 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात करने के लिए सिस्वां फार्म हाउस पहुंच चुके हैं। हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में चल रहे कलह को खत्म करने के लिए कैप्टन की गलतफहमी को दूर करेंगे।
बता दें कि जिस तरह हरीश रावत की तरफ से नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बनाने और उसके बाद इस मामले में यू -टर्न लिया गया था, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी ने रावत को कैप्टन के साथ मुलाकात करने के निर्देश दिए थे, जिससे वह कैप्टन की नाराजगी दूर कर सकें और कांग्रेस में पड़ा कलह जल्द से जल्द ख़त्म हो सके।