गुरुद्वारा साहिब में नृत्य की घटना को लेकर एडवोकेट धामी ने लिया सख्त नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 03:50 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर जिला (उत्तराखंड) के गांव बलराम नगर में जन्म अष्टमी के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के अंदर नाचने की घटना पर सख्त नोटिस लिया है। एडवोकेट धामी ने बताया कि वायरल वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी होने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा सिख मिशन उत्तराखंड के प्रचारक सिंह को उक्त स्थान पर भेजा गया, जिन्होंने स्थानीय संगत एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप इस स्थान से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर में विराजमन कर दिए हैं। 

एडवोकेट धामी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के अंदर कोई भी काम गुरमत के नियमों के मुताबिक ही किया जा सकता है, गुरमत के खिलाफ कोई भी काम करना सख्त मना है। उन्होंने कहा कि हालिया घटना ने सिख संगत के मन को बहुत ठेस पहुंची  है जिससे संगत में भारी रोष पाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के इस क्षेत्र में सिखों की संख्या बहुत कम है और कई ऐसे स्थान बनाए गए हैं जहां मंदिर और गुरुद्वारा साहिब एक ही चारदीवारी के भीतर हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी से तालमेल करके पूरी तरह से जांच की जाएगी और गुरु साहिब के सम्मान में जहां कहीं भी ढील बरती गई  होगी, वहां से श्री गुरु  ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप नजदीकी  गुरुद्वारा साहिबों में पहुंचा दिए जाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News