कोरोना से लड़ाई लड़ रहे डाक्टरों के लिए तुरंत वित्तीय पैकेज की घोषणा करें कैप्टन सरकारःचीमा

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 09:49 AM (IST)

 चंडीगढः आम आदमी पार्टी (आप) के विधानसभा में विपक के नेता हरपाल चीमा ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार से कोरोना से लड़ रहे डाक्टरों को तुरंत वित्तीय पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा संकट में हर एक नागरिक अपनी जान बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की हिदायतों के अनुसार अपने घरों में बैठा है। वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डाक्टर अपनी जान की परवाह किए लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं। इनकी सेवा काबिले-तारीफ है। चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिना देरी किए इन कोरोना योद्धाओं को विशेष वित्तीय राहत पैकेजों का ऐलान करे ताकि इन के हौसले बुलंद हों।

 
चीमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  का उदाहाण देते कहा कि उन्होंने दिल्ली में इस महामारी के साथ लड़ाई के दौरान किसी भी कर्मी के शहीद होने पर उसके परिवार एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मजदूरों सहित जरूरतमंदों को इस संकट की घड़ी में राहत पहुंचाने के लिए अलग-अलग विशेष वित्तीय पैकेजों का ऐलान किया है, जिससे दिल्ली के किसी भी निवासी को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी पेश न आए।उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए अलग-अलग वित्तीय पैकेजों का ऐलान कर सकती है तो पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह राज्‍य की जनता को राहत देने के लिए अलग-अलग पैकेजों का ऐलान क्यों नहीं कर सकते।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News