Farmers Protets: कृषि कानूनों के लेकर हरसिमरत का केंद्र पर फूटा गुस्सा

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 03:22 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुई। इस मौके पर उन्होंने गुरबाणी श्रवण कर सरबत के भले की अरदास की। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ खेती कानूनों को लेकर जमकर भड़ास निकाली।

हरसिमरत ने कहा कि केंद्र सरकार का खेती कानूनों को लेकर कोई निष्कर्ष निकालने का इरादा नहीं है। यदि उनका कोई इरादा होता तो डेढ़ महीना किसानों को ठंड में न बिठाते। निष्कर्ष निकालने का इरादा न होने के कारण ही उन्होंने पिछली मीटिंग में किसानों को अदालत में जाने के लिए कहा था। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार कानूनों के मामले में किसानों की आवाज़ सुनने के लिए तैयार नहीं है। 

एक चुनी हुई सरकार अगर लोगों को अदालत में जाने का रास्ता दिखाती है तो फिर उसे लोगों की तरफ से चुना ही क्यों गया। वह सरकार लोगों की प्रतिनिधित्व कैसे करती है। किसान आंदोलन में 70 के करीब किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन सरकार को इनकी कोई परवाह नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News