हरसिमरत कौर बादल का बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ना तय

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 10:51 AM (IST)

बठिंडा (विजय): केंद्रीय मंत्री व बठिंडा लोकसभा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने स्पष्ट किया कि वह अगला चुनाव बठिंडा से ही लड़ेंगी अगर पार्टी ने कहीं ओर भेजा तब भी वह तैयार हैं लेकिन उनकी पहल बठिंडा होगी, इसलिए बठिंडा से उनका चुनाव लडऩा तय माना जा रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा वह 10 वर्ष पहले राजनीति में नहीं थी तो उनका कोई भी दुश्मन नहीं था लेकिन उसके दो बार सांसद बनने से परिवार व बाहरी लोग भी उसके सियासी दुश्मन बन गए। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल के पिता गुरदास बादल के साथ आज भी उनकी सियासी जंग जारी है। चुनाव के दौरान वह राजनीतिक लड़ाई की तरह पेश आते हैं।
PunjabKesari

करतारपुर कॉरीडोर संबंधी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने उस समय गलत बयानबाजी कर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। पाकिस्तान के साथ कॉरीडोर के मुद्दे पर बहुत पहले से बात चल  रही था इसमें कांग्रेस को कोई श्रेय लेने की जरूरत नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News