शहर में हरियाणा मार्का शराब की तस्करी जोरों पर
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 03:08 PM (IST)

बुढलाडा(मनचंदा): स्थानीय शहर में कुछ तस्करों की तरफ से दोगुने पैसे कमाने के चक्कर में रोजाना सैंकड़ों हरियाणा मार्का देसी शराब की बोतलें लाकर बेखौफ बेचने का काम जारी है। एकत्रित जानकारी के अनुसार बुढलाडा रेलवे स्टेशन पर शाम के समय आती पैसेंजर व एक्सप्रैस गाडियों में रोजाना तस्करों की तरफ से रेलवे स्टेशन हिम्मतपुरा व जाखल (हरियाणा) में से खरीदी सस्ती देसी शराब पंजाब के आम ठेकों से 10 रुपए मंदी में बेची जाती है जिससे रोजाना पीने वाले लोग इन तस्करों से हरियाणा मार्का शराब खरीदतेहैं। सूत्रों ने बताया कि दोपहर के समय आती ट्रेनों पर कुछ तस्कर हरियाणा की तरफ कूच करते हैं क्योंकि वहां शराब के ठेकों पर पंजाब के ठेकों से कहीं सस्ती देसी शराब मिलती है।
इसी कारण रोजाना तस्कर अपने कपड़ों में शराब की बोतलें लेकर बुढलाडा रेलवे स्टेशन पर उतरने की बजाय नजदीक पड़ते कुलाना फाटक के नजदीक पहले ही अपने मोटरसाइकिल सवार साथियों को बुला लेते हैं और फिर कपड़ों में बांधी बोतलों को रेल के डिब्बे के साथ लटका कर छोड़ देते हैं तथा पहले से खड़े तस्करों के साथी उसे उठा कर ले जाते हैं। इस संबंधी जब थाना शहरी के प्रमुख बलविन्द्र सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आ चुका है और जल्द ही एक टीम गठित करके इन तस्करों को काबू कर लिया जाएगा।