हरियाणा रोडवेज बस चालक का कारनामा Video में कैद, पंजाब पुलिस ने ऐसे किया काबू
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 07:50 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी) : स्थानीय जालंधर बाईपास चौक में हरियाणा रोडवेज की बस के एक चालक ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए ट्रैफिक कोन तोड़ दी। चालक ने दूसरी बस से जल्दी निकलने के चक्कर में बस को ट्रैफिक कोनो के ऊपर चढ़ा दिया था जिससे कोनों को नुकसान पहुंचा था। लेकिन इसकी वीडियो बनाकर किसी शख्स ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा दी। हालांकि वीडियो कुछ दिन पुरानी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कई दिनों से बस चालक की पहचान में जुटे थे।
आज उक्त हरियाणा नंबरी बस जैसे ही बाईपास चौक के समीप पहुंची तो पहले से आगाह ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने चालक को काबू कर उसका कई ट्रैफिक धाराओं के तहत चालान किया है, जिसमें खतरनाक ड्राइविंग भी शामिल है। अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित तरीके से चलने के लिए जालंधर बाईपास चौक में कोने लगाई गई है। लेकिन उक्त हरियाणा रोडवेज की बस के चालक ने जल्दी आगे निकलने के चक्कर में सरकारी संपत्ति की परवाह न करते हुए बस को जानबूझकर कोनो पर चढ़ा कर उन्हें नुकसान पहुंचाया।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों तक जब उक्त वीडियो पहुंची तो तुरंत ही बस चालक की पहचान करने में अधिकारी जुट गए थे। इसके बाद आज उक्त चालक ट्रैफिक पुलिस के काबू आया है। जिसका खतरनाक ड्राइविंग सहित कई धाराओं के तहत चालान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अपना वाहन हमेशा ट्रैफिक नियमों के अनुरूप ही चलाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here