गांव कुन्नरां मिनी बस से भी वंचित

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 10:19 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): हर सरकार पब्लिक की सुविधा के लिए काम करने का दम भरती है। 21वीं सदी के लोग चांद पर जाने की बातें करते हैं परंतु संगरूर जिले का गांव कुन्नरां ऐसा गांव है जहां लोग मिनी बस को भी तरस रहे हैं।कुछ समय पहले बादल की सरकार ने गांव वालों को सुविधा के लिए मिनी बसें सड़कों पर उतारी थीं परंतु कुन्नरां गांव का रूट होने के बावजूद भी गांव में से बस नहीं लगी। गांववासियों ने सरकार के आगे मांग की कि हमारे गांव के बस रूट चालू करवाए जाएं। गांव के सरपंच लखबीर सिंह ने कहा कि हमारे गांव के लिए पी.आर.टी.सी. व मिनी बस के रूट तो हैं परंतु बस कभी भी नहीं आई। इस संबंधी हमने डी.टी.ओ. व पी.आर.टी.सी. के जी.एम. को कई बार कहा है परंतु किसी के कान पर जूं नहीं रेंगती। जब इस संबंधी जी.एम. से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल नैट वर्क से बाहर आ रहा था। अब देखना यह होगा कि कब गांव को बस सेवा की सुविधा मिलेगी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News