मिलावटखोरी को लेकर सेहत विभाग Alert, की जा रही ये कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 05:54 PM (IST)
होशियारपुर (जैन): फैस्टीवल सीजन के दृष्टिगत सेहत विभाग द्वारा मिलावटखोरी के तहत अभियान तेज किया गया है। सिविल सर्जन डा. पवन कुमार के दिशा निर्देशों पर डी.एच.ओ डा. जतिन्द्र भाटिया ने आज तड़के 3 बजे के करीब गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर नाकाबंदी के दौरान वहां से गुजर रही गाड़ी को रोक कर उसमें लाए जा रहे 50 किलो संदिग्ध पनीर व 10 किलो खोआ सीज किया तथा सैंपल लिए।
यह सैंपल टैस्टिंग के लिए सरकारी लैबोरेटरी खरड़ भेजे गए हैं। इसके उपरांत होशियापुर-फगवाड़ा बाईपास रोड पर दोधियों से दूध के नमूने लिए गए। डा. भाटिया ने कहा कि मिलावटखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। आज की कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी अफसर व अभिनव खोसला के अलावा रामलुभाया व हरजीत सिंह भी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here