डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर ने जेल में करवाया स्प्रे
punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 06:41 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर की टीम द्वारा असिस्टेंट मलेरिया अफसर रमेश चंद्र के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में डेंगू एक्टिविटी की गई। इसमें जेल के अंदर और बाहर नालीयों में स्प्रे करवाया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार व स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कैदियों को डेंगू संबंधी जानकारी दी गई और अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें बताया गया कि अपने आसपास कहीं भी गंदा पानी खड़ा न होने दें। अगर किसी को डेंगू के लक्षणों का पता चले तो वह तुरंत जेल के अंदर बनी डिस्पेंसरी में अपना इलाज करवाएं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here