Punjab : सेहत विभाग के निर्देशक ने किया सिविल अस्पताल का औचक दौरा, मची खलबली
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 11:16 PM (IST)
बठिंडा (विजय): स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक अनिल कुमार गोयल ने सिविल अस्पताल बठिंडा में औचक दौरा कर स्वयं खिड़की से दवाई की मांग की। न मिलने पर अधिकारियों को डांट लगाई। निर्देशक ने बताया कि डेंगू के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी अस्पतालों का दौरा किया जा रहा है जिस संबंध में वह बठिंडा पहुंचे। उन्होंने ओपीडी में जाकर खिड़की से स्वयं दवाई की पर्ची दी, लेकिन दवाई होने के बावजूद वहां मौजूद स्टाफ ने कहा कि दवाई खत्म है। गुस्से में आये डायरेक्टर ने स्टाक चेक किया तो वहां दवाई पड़ी थी। उन्होंने अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि किसी भी मरीज को दवाई के लिए इंकार नहीं किया जा सकता। दवाई नहीं है तो सरकारी फंड से दवाई खरीदकर दी जाए। मरीज की जेब से कोई खर्च न करवाया जाए।