1 लाख नहीं 55 हजार NRI आए पंजाब, ढूंढ कर आइसोलेट करने में जुटी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:47 AM (IST)

 

जालंधरः कोरोना वायरस के फैैले प्रकोप के बाद एयरपोर्ट से मिले आकड़ों के आधार पर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि राज्य में 1 लाख एन.आर.आई. आए हैं। पर अब स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पंजाब में 1 लाख नहीं बल्कि 55,669 एन.आर.आई. आए हैं। इसके साथ ही विभाग ने चिंता जताते कहा कि बहुत सारे लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे है। यदि हमें इस बीमारी पर काबू पाना है तो नियमों को मानना ही होगा।

सरकार द्वारा राज्य में के उच्च अधिकारियों को दिए गए ताजा नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो एन.आर.आई. 30 जनवरी के बाद पंजाब आए हैं, उनको ढूंढकर आइसोलेट किया जाए,जिससे कोरोना को बढ़ने से रोका जा सकें। अतिरिक्त मुख्य सचिव सतीश चंद्र के आदेशों के अनुसार सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को जिलों को सेक्टरों में विभाजित करने और एन.आर.आईज की व्यवस्थित सूची बनाने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है.जिससे निगरानी टीम द्वारा किसी में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने उसका नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। पिछले सप्ताह केंद्र को लिखे एक पत्र में, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने लिखा था कि पंजाब में देश से सबसे अधिक 90 हजार एन.आर.आई. आए हैं।

कहां कितने आए एन.आर.आई.

जालंधर 13,723

अमृतसर 9,950

लुधियाना 9,281

होशियारपुर 6,211

कपूरथला 1,990

गुरदासपुर1,813

पटियाला 1,827

शहीद भगत सिंह नगर1,605

मोगा 1,342

एसएएस नगर 1,123

तरनतारन 1,071


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News