कोरोना कहरः सेहत मंत्री ओ.पी. सोनी ने सरकारी अस्पतालों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 12:29 PM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब में लगातार एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ने लगा है। पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी जिनके पास सेहत और परिवार कल्याण विभाग है, ने बीते दिन राज्यों में कोविड-19 स्थितियों की समीक्षा करते सभी सरकारी सेहत संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वह कोविड के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते सभी जरूरी सामग्रियों, दवाओं का अपेक्षित मात्रा में प्रबंध रखें ताकि किसी भी एमरजैंसी हालातों के साथ लड़ा जा सके।

उनकी तरफ से कोविड संबंधित बुलाई गई बैठक में सोनी ने बताया कि सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला में जीनोम सीक्वेंसी लैबोरेटरी काम कर रही है और अमृतसर और फरीदकोट के मेडिकल कालेजों में भी इसको स्थापित किया जा रहा है। राज्यों में अभी तक ओमिक्रॉन के 61 केस आ चुके हैं जोक बहुत ज्यादा संक्रमित हैं और कोविड के अन्य किस्मों की तुलना में 5 गुना तेजी के साथ फैलता है।

उन्होने बताया कि राज्यों में सरकारी और प्राईवेट क्षेत्रों में स्तर 2 के आक्सीजन समर्थ बैंडों की संख्या 14700 है जबकि स्तर-2 आई.सी.यू. बैड 3132 हैं। इनमें 1451 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों में 88 आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं जिनकी आक्सीजन उत्पादन सामर्थ्य 162 मीट्रिक टन है। एयर्स आपरेशन यूनिट जोकि प्राईवेट क्षेत्र में लगे हुए हैं, उनमें भी आक्सीजन सामर्थ्य 121 मीट्रिक टन है। घरेलू आक्सीजन उत्पादन सामर्थ्य को बढ़ा कर 283 मीट्रिक टन किया गया है। 6 एल.एम.ओ. स्टोरेज टेक स्थापित किए गए हैं और 28 फरवरी 2022 तक 17 एल.एम.ओ. स्टोरेज टैंकों का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। सभी जिला और उपमंडल अस्पतालों में मेडिकल गैस पाईप लाईन स्थापित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में आर.टी.पी.सी.आर. टेस्टिंग लैब्स स्थापित की जा रही हैं। अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट में इन लैबारेटरियों को मेडिकल कालेजों में चालू कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News