बिक्रम मजीठिया की जमानत पर सुनवाई आज, 2 जज खुद को कर चुके हैं अलग
punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़: ड्रग्स मामले में फंसे अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। फिलहाल वह पटियाला जेल में बंद है। अब तक हाईकोर्ट के 2 जज निजी कारणों से मजीठिया केस से खुद को अलग कर चुके हैं। मुख्य जज द्वारा अब यह केस एक नई बैंच के पास भेजा गया है।
दरअसल, इससे पहले कोर्ट ने इस मामले पर बहस पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन फैसला सुनाने के बजाय जस्टिस मसीह ने सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि मामले को दूसरी अदालत में भेजा जाए। इसके बाद चीफ जस्टिस ने मामले को जस्टिस अनूप चितकारा और जस्टिस रामचंद्र राव की अदालत को रैफर कर दिया था।फिर जस्टिस अनूप चितकारा ने भी खुद को इस मामले से अलग कर लिया है। एक बार फिर से यह मामला चीफ जस्टिस के पास पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने इस मामले को नई बैंच को रैफर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि ड्रग्स मामले के आरोपी बिक्रम मजीठिया ने जमानत याचिका के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: झारखंड जा रही 1.20 करोड़ रुपए की शराब को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग की मौत, आग पर काबू पाया गया

Firozabad Crime News: घर से लापता हुई किशोरी का खेत में मिला शव, घोंटकर हत्या की आशंका

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे