Heatwave: पंजाब में कहर बरपा रही गर्मी, इस जिले का तापमान रहा सबसे अधिक
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 07:37 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : अमृतसर में गर्मी का कहर प्रंचड रूप में देखने को मिला। यहां पर अधिकतम तापमान का पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। जबकि पंजाब के अन्य शहरों पठानकोट में 43.6 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर 41 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा 44.6 डिग्री सेल्सियस, फिरोजपुर 44.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 44 डिग्री सेल्सियस, मोगा 44.5 डिग्री सेल्सियस, जांलधर 44.9 डिग्री सेल्सियस, नूरमहल 44.7 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना 43.8 डिग्री सैल्सियस, बरनाला 44.9 डिग्री सेल्सियस, होशियारपुर 45.6 डिग्री सेल्सियस, रोपड़ 43.9 डिग्री सेल्सियस,मोहाली 43.9 डिग्री सेल्सियस, रौणी 43.9 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में अधिकतम तापमान का पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
यहां पर बता दें कि आज भी पंजाब के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान के पारे में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी के साथ ही लू का प्रकोप अधिक रहा। मौसम माहिरों ने बताया राजस्थान से होकर पंजाब में दाखिल हो रही हवायों के मद्देनजर मौसम का मिजाज गर्म रहने के साथ ही लू के कहर का भी पंजाब निवासियों को सामना करना पड़ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here