पौंग बांध महाराणा प्रताप सागर में जल भंडार में हो रही भारी वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:30 PM (IST)

मुकेरियां (स.ह.): विश्व प्रसिद्ध पौंग बांध महाराणा प्रताप सागर में निरंतर जल भंडार में वृद्धि हो रही है।

रविवार दोपहर बाद 1 बजे तक जल भंडार में 1376.30 फुट जल पहुंचा।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 25,954 क्यूसिक जल की आमद हो रही है। दूसरी ओर टर्बाइनों, 5 पन बिजली घरों द्वारा 19,314 क्यूसिक पानी झील से बाहर जा रहा है। जल भंडार में हो रही वृद्धि को देखने के लिए पौंग बांध के तट स्थलों पर पर्यटकों का संगम देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News