गुरु नगरी में तेज बारिश, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक नजारा
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 02:20 PM (IST)

अमृतसरः गुरु नगरी में जहां पिछले दिनों लोग गर्मी से जूझ रहे थे, वहीं शुक्रवार को चली ठंडी हवाओं के बाद बारिश हुई, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली।
राहत भरे इस मौसम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। मूसलाधार बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर श्री दरबार साहिब में माथा टेका और सरबत के भले की कामना की।
तेज आंधी और बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं सड़कों पर पानी जमा होने से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया। कई लोगों को काम पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही दूसरी ओर कई इलाकों में बिजली की समस्या भी आई।