Jalandhar, Hoshiarpur सहित इन जिलों को Warning, भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में जारी लगातार बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है।आज सुबह से ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 3 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना बताई है।
विभाग के अनुसार, फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मोगा, तरनतारन में कुछ जगहों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और घरों के भीतर ही सुरक्षित रहें। वहीं किसी आपात स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करने की अपील की गई है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पंजाब में लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। पहले से ही 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था, साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी। बारिश ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि धान और कपास की फसलें कटाई के लिए तैयार हैं। लगातार बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here