रात का हर पल था बेहद डरावना! Petrol Pump कर्मियों ने बयां किया पूरा मंजर.. देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 01:22 PM (IST)

भवानीगढ़(कांसल): स्थानीय क्षेत्र में बीती रात तेज आंधी से पास के गांव घाबदां में बठिंडा जीरकपुर नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ।
रात के समय पंप पर दो कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि रात का हर पल बेहद डरावना था और बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस घटना की जानकारी देते हुए जवंधा एवं मनशाहियां फ्यूलिंग स्टेशन के प्रबंधक कादर खान ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे तेज आंधी के कारण उनके पेट्रोल पंप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आंधी से पेट्रोल पंप की डीजल व पेट्रोल मशीनें, एयर मशीन सहित कई अन्य उपकरण भी उखड़ने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना में करीब 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।