पाक से आई ‘हैरोइन व असला बरामद’

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:25 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): सीमापार पाकिस्तान से भेजी गई हैरोइन व असले की खेप को थाना घरिंडा की पुलिस ने बी.पी.ओ. राजाताल के समीप से बरामद किया जिसमें 2.34 ग्राम हैरोइन, एक 9 एम.एम. की पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर की पंप एक्शन गन थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डी.एस.पी. गुरप्रताप सिंह व थाना घरिंडा के इंचार्ज अमनदीप सिंह को सूचना मिली थी कि बी.पी.ओ. राजाताल के समीप पाकिस्तान से नशीला पदार्थ व असला भेजा गया है। इस पर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच उसे रिकवर किया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इसे गुरभेज सिंह निवासी कसेल ने पाकिस्तान से मंगवाया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News