Breaking: भारत-पाक बार्डर से पकड़ी 60 करोड़ की हैरोइन, 2 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 09:40 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार ): काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर की पुलिस ने ए.आई.जी. सरदार लखबीर सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप के साथ 2 भारतीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि 2 भारतीय तस्करों ने पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप मंगवाई है , जिसे आगे सप्लाई करने की ताक में हैं, तो एक योजना के तहत फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर की ओर जाते सभी एरिया को सील करते हुए काउंटर इंटेलीजेंस की पुलिस ने 2 नशा तस्करों को करीब 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जिन तस्करों से हेरोइन की यह खेप बरामद हुई है वह तस्कर ज़िला तरनतारन के रहने वाले बताए जाते हैं। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जाती है। सरकारी तौर पर पुष्टि करने के लिए अभी तक किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।